हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। माध्यमिक व बेसिक स्कूलों में तैनात तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं से एसआईआर का कार्य कराया जा रहा है। तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते अब पढ़ाई प्रभावित हो गई है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा निकट आ गई है,शिक्षकों के व्यस्त हो जाने से तमाम विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे देश में एसआइआर का कार्य कराया जा रहा है। एसआईआर कार्य किए जाने की जिम्मेदारी बीएलओ के कंधों पर है। एसआईआर कार्य समय से पूरा हो सके। इसके लिए बीएलओ का सहयोग किए जाने के निर्देश शिक्षकों के लिए दिए गए हैं। बीएलओ व शिक्षकों के एसआईआर कार्य में व्यस्त हो जाने की वजह से विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। साथ ही प्रतिदिन शासन को विद्यालय स्तर से भेजी जाने वाली सूचनाएं भी प्रभावित हो रही ह...