पटना, सितम्बर 6 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि एसआईआर के नाम पर प्रताड़ित हो रहे शिक्षक आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि 29 अगस्त को मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाने के आमगोला नीतीश्वर मार्ग निवासी तालिमी मरकज की 58 वर्षीय शिक्षिका आशा मिंज और 31 अगस्त को सुल्तानगंज के सीतारामपुर निवासी 50 वर्षीय शिक्षक अविनाश कुमार ने एसआईआर के नाम पर बड़े अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या कर ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने पूर्व मंत्री इजरायल मंशुरी के संयोजकत्व में चितरंजन गगन, निरंजन राय, स्वीटी सिमा हेम्ब्रम, मुकुंद सिंह और रमेश गुप्ता की जांच कमेटी गठित की। टीम ने पाया कि बीएलओ बनाए गए शिक्षकों, आंगनब...