बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय अटल भवन पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान को लेकर बूथ स्तर तक चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना हमारा संगठनात्मक दायित्व है। मृतक व डुप्लीकेट नाम हटाया जाए और प्रत्येक परिवार तक अभियान की जानकारी कार्यकर्ता जरूर पहुंचाएं। श्री पाठक ने कहा कि यदि कार्यकर्ता टीम भाव से लक्ष्य के साथ जुटे तो मतदाता सूची और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय व सटीक बनेगी। उन्होंने पन्ना प्रमुखों और दूत समितियों को सक्रियता के साथ अभिय...