लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले विपक्षी दलों ने जाति-धर्म का मुद्दा उठा दिया है। सपा व बसपा जैसे विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के साथ बुधवार को हुई बैठक में बीएलओ, ईआरओ व चुनाव अधिकारियों को हटाकर बिना भेदभाव सभी जाति व धर्म के लोगों को तैनात किए जाने की मांग उठाई। जिससे निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति कर एसआईआर कराया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में यह मुद्दा विपक्षी दलों ने उठाया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सीईओ नवदीप रिणवा को ज्ञापन सौंपा कि 1.62 लाख पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ, 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईआरओ व सभी जिलों में एसडीएम (इलेक्शन) की नियुक्ति जाति व धर्म के आधार पर हुई है...