लखनऊ, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को सचिवालय स्थित कार्यालय सभाकक्ष में प्रदेश के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिहार के बाद अब यह दूसरा चरण है और सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए राजनीतिक दलों और नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो।बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने की अपील मु...