प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में कहा कि एसआईआर देश के नागरिकों के अधिकार को सुरक्षित करेगा। एसआईआर अभियान को लेकर सजग रहें और इस अभियान को सफल बनाएं। अभियान भारत की लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और देश के मतदाताओं को सुरक्षित करने का अभियान है। इस अभियान के अंतर्गत इन बीस वर्षों में जो किसी भी प्रकार फर्जी मतदाता बन दूसरे के अधिकार का अतिक्रमण कर बैठे हैं, वो चेहरे बेनकाब होंगे। सर्किट हाउस आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सूबे के वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यों की चर्चा की और कहा कि बिहार विधानसभा की प्रचंड जीत से पूरे देश में उत्साह का वातावरण है और जनता का भाजपा व उसके सहयोगी दल की डबल इंजन की सरकार के प्रति भर...