लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कार्यकर्ताओं से एसआईआर में लोगों का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जो फॉर्म भरे जा रहे हैं, उन्हें लेकर किसी भी ग्रामीण को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है और यह फॉर्म भरना अनिवार्य है ताकि मतदान सूची सही हो सके। यहां पहुचे टेनी का भाजपा मंडल उपाध्यक्ष फैज़ खान ने मंत्री का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में अजय मिश्र टेनी ने स्पष्ट किया कि नागरिकता, एनआरसी या इटारसी जैसी किसी भी बात से इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर संशोधन किया जा रहा है। बांकेगंज में भी उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एक वोट बहुत कीमती है, इसलिए सूची...