मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। चुनार विधानसभा के मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत कैलहट स्थित एक महाविद्यालय में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जासवाल ने विधान सभा के सभी मंडलों में संगठन की मजबूती के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण सही तरीके कराने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप को नकाराते हुए विपक्ष के हताशा का परिणाम बताया। राजनीति सेवा, पारदर्शिता और जनविश्वास पर आधारित है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक पहुंचकर नए मतदाताओं को जोड़ें और एसआईआर अभियान को सफल बनाने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष रवींद्र नारायण सिंह ने पार्टी के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। अध्यक्ष...