बागपत, नवम्बर 4 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुरीक्षण का अभियान शुरू हो चुका है। मंगलवार से बीएलओ ने भी घर-घर दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस दौरान बीएलओ डूप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। उनके फार्म भरवाएंगे। डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि मतदाताओं को फार्म भरकर पहचान प्रमाणपत्र की छाया प्रति संलग्न करनी होगी, जिस पर स्वहस्ताक्षर आवश्यक होगा। बीएलओ द्वारा सत्यापन के बाद वरिष्ठ अधिकारी की मुहर लगेगी। इस बार सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में नाम सूची से हटाए या संशोधित किए जा सकते हैं। वर्ष 2003 के बाद 22 वर्षों में यह पहला विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण होगा। बताया कि पूर्व की सूचियों में बीएलओ द्वारा गणना न करने से त्रुटियां मिली थीं, जिस पर राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए थे। मंगलवार से जिलेभर में 981 बीएलओ ने हाउस होल्ड सर्वे करना शुरू कर दिया है। बताया क...