फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- चुनाव आयोग द्वारा जिले में कराए एसआईआर सर्वे में 19 लाख मतदाताओं में से 15.57 लाख मतदाताओं का डिजिटाइलेशन हो सका है। 3.44 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। इनमें से कई की मौत हो चुकी है, तो कई दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं। साथ ही कई डबल मतपत्र वालों सहित अन्य मतदाता भी शामिल हैं। जबकि 1.40 लाख मतदाताओं ने मैपिंग नहीं कराई है। अब जिला प्रशासन द्वारा बीएलओ के माध्यम से इन्हें नोटिस थमाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...