फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- एसडीएम ने शिकोहाबाद तहसील सभागार में शुक्रवार को एसआईआर को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी बीएलओ द्वारा एसआईआर सर्वे के गणना पत्रक वितरित करने और अपलोड करने की समीक्षा की। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले 20 बीएलओ का वेतन रोकने और अनुपस्थित रहने वाले नौ बीएलओ का एक दिन का वेतन रोकने निर्देश दिए हैं। एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने बारी-बारी से बूथों की समीक्षा की। उन्होंने बूथवार बीएलओ से गणना पत्रक वितरित करने और अपलोड करने के बारे में जानकारी ली। समीक्षा में पाया गया कि 20 बीएलओ ने 40 प्रतिशत से भी कम एसआईआर फार्म भरवाए हैं। ऐसे लापरवाह बीएलओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही 9 बीएलओ अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं एसआईआर को लेकर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को प्रोत्...