फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, चुनाव आयोग ने बिहार में एसआईआर सर्वे (स्पेशल इंटेंसिव रवीजन) पूरा होने के बाद अब अन्य राज्यों में भी सर्वे कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने साफ कहा है कि इस बार सिर्फ डाटा नहीं बल्कि मतदाताओं की हकीकत परखी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सर्वे कराने के लिए दो हजार से अधिक बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी है। बीएलओ घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जुलाई में मतदाता सूची को संशोधन करने का कार्यक्रम जारी किया था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 1098 बीएलओ के सापेक्ष 1054 के द्वारा ऑनलाइन फीडिंग की गई। 2.13 लाख मतदाताओं की फीडिंग की गई है। इनमें 1,22,866 नए नाम जोड़े ग...