महोबा, नवम्बर 24 -- एसआईआर सर्वे ने तेजी पकड़ ली है। बीएलओ ने मतदाताओं को फार्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क जानकारी दी गई। सोमवार को राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज में शिविर लगाकर मतदाताओं को एसआईआर सर्वे से जुड़ी जानकारियां दी गई। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में मतदाताओं को जानकारी दी गई। बीएलओ आकाश तिवारी, इंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह के द्वारा फार्म जमा कराएं जा रहे है। कजियाना, तुर्कियाना, घुसियाना के मतदाताओं ने एसआईआर सर्वे से जुड़ी जानकारी मांगी। अस्थौन गांव में प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन के साथ बीएलओ धर्मेद्र सिंह के साथ मतदाताओं को जानकारी दी गई। कोटेदार, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। एसआईआर सर्वे को लेकर अभियान तेज हो गया ह...