मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सभी आशा, संगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बैठक लेकर सभी को सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएआर सर्वे में सभी वोटरों को फॉर्म भरवाने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को बैठक के दौरान कहा कि आशा कार्यकत्रियों घर-घर जाकर लाभार्थियों के आवेदन फार्म को पूर्ण करने में उनकी मदद करें। जिन लाभार्थियों के फॉर्म उन तक नहीं पहुंचे हैं उन फॉर्म को बीएलओ की सहायता से शत प्रतिशत भरवाकर जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करने में मदद करें। समस्या आने पर बीएलओ से वार्ता करें। इस बीच जिन लाभार्थियों के माता-पिता का पूर्व का डाटा नहीं मिल रहा सभी से लाभार्थी पर अपना विवरण भरवाकर साइन करा कर बीएलओ को जमा कर दें। जिससे कि उनका पंज...