लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- बेलरायां, संवाददाता। एसआईआर सर्वे के तहत किए जा रहे वोटर लिस्ट के संशोधन की जानकारी लालापुर गांव के बीएलओ ने ग्रामीणों को बैठक करके दी। इसमें मौजूदा और कई पूर्व प्रधानों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) भी मौजूद रहे। निघासन ब्लाक की लालापुर ग्राम पंचायत के बीएलओ कुलदीप सिंह ने ने गांव के प्राइमरी स्कूल में की गई बैठक में लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई व जिनके नाम कटे हैं, उसकी भी जानकारी दी। बीएलओ ने बताया कि लालापुर की भाग संख्या 190 में 884 वोटरों में से 25 मृतक, 29 दूसरी जगह शिफ्ट, नौ डबल दो बार दर्ज थे। भाग संख्या 191 में 13 मृतक, विवाहिता 18, शिफ्ट 105, डबल 33 और तीन गैरहाजिर मिले। कुल 1649 वोटरों में से 235 कम हुए हैं। बैठक में मौजूद ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई। इसमें भाजपा बीएलए ...