फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- कायमगंज, संवाददाता तहसील सभागार में सोमवार को एसआईआर के तहत चल रही मतदाता गणना प्रक्रिया की समीक्षा बैठक उपजिलाधिकारी द्वारा सुपरवाइजरों के साथ की गई। इस दौरान एसडीएम ने गणना प्रपत्रों की प्रगति, बीएलओ की कार्य प्रणाली और फीडिंग कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत प्रपत्र अपलोड कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के बाद उपजिलाधिकारी निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं बीएलओ ऐप पर प्रपत्र अपलोड की मॉनिटरिंग की। अब तक 25 फीसदी से अधिक गणना प्रपत्र भरे जा चुके हैं और लगातार अपलोडिंग का कार्य जारी है। एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों, सम्मानित नागरिकों और समाजसेवियों से अपील की कि वे एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यह एक पारदर्शी और सटीक मतद...