भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम सोमवार शाम समाप्त हो गया। यह कार्यक्रम एक अगस्त से चल रहा था। सोमवार को भी कुछ आवेदन ऑनलाइन रजिस्टर्ड किया गया। तमाम लंबित आवेदनों को 25 सितंबर तक तेजी से निष्पादित करने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित ईआरओ को दिया है। बताया गया कि नाम काटने से संबंधित आवेदन अभी भी करीब दो हजार पेंडिंग है। जिसे फाइनल करते हुए दुरुस्त किया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 10 दिन में सारा काम समाप्त कर दिया जाए। गौर हो कि 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...