बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि एसआईआर का कार्य समय से पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंगलवार की देर शाम नगर के भूड़ चौराहा स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ बैठक में एसआई आर के कार्य की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि जिन तहसीलों में अभी एसआईआर धीमी गति से चल रहा है, उसे निर्धारित समय में हर हाल में पूरा करें। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की ढलाई या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक अनिल शर्मा, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक सीपी सि...