भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार ने रविवार को एसआईआए के तहत विभिन्न स्थानों पर चल रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इसमें एसआईएस विशेष अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम मतदेय स्थल महजूदा, लीलापुर, जमुनीपुर अठगवां समेत विभिन्न बूथों पर जांच कर बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को बेहतर काम करने को निर्देशित किए। बताया कि जिले में कुल 1256 मतदान स्थल (बूथों) पर कुल 12,33,324 मतदाता है। 22 नवंबर शाम 06 बजे तक तीनों विधान सभा में कुल 177355 (14.38 प्रतिशत) डिजिटाइज के सापेक्ष 23 नवंबर शाम 06 बजे तक अब तक कुल 255207 (20.69 प्रतिशत) डिजिटाइज हुआ। आज चलाएं गए एस आई आर विशेष अभियान दिवस पर 77852 (...