कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। देश विरोधी बातें कर मौलाना मदनी कानपुर सहित पूरे देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हर देशवासी चाहता है कि उसका नाम मतदाता सूची में एक स्थान पर ही हो। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में अगर किसी घुसपैठिये का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है तो उनके नाम हटाए जाएंगे। यह बातें रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमएलसी अरुण पाठक के आवास पर बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम जारी है। एसआईआर का विरोध करने वाली पार्टियों को जनता वर्ष-2027 के विधानसभा क्षेत्र चुनाव में सबक सिखाएगी। बिहार चुनाव के नतीजों की तरह जब यूपी के परिणाम आएंगे तो सारे विरोधी चुप्पी साधेंगे। डिप्टी सीएम ने मौलाना मदनी पर पलटवार करते हुए कहा कि अ...