रांची, अगस्त 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) वापस लेने, डिजिटल रिकॉर्ड देने और मतदाता सूची की गड़बड़ियों के खिलाफ भाकपा माले द्वारा सोमवार को चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान माले सहित अन्य संगठनों से जुड़े सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पहले विरोध मार्च कर चुनाव आयोग तक जाने का कार्यक्रम था, लेकिन बारिश के कारण यह नहीं हो सका। हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के समक्ष सभा हुई और उसके बाद ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गहरे सवाल उठ रहे हैं। खासकर जब से केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर चुनाव आयोग के चयन की प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश की जगह गृह मंत्री को शामिल किया गया है। बिहार चुनाव से ठीक पहले ए...