प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- रानीगंज तहसील क्षेत्र के बभनमई स्थित प्रेम साधना पैलेस में शुक्रवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण विषय पर बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे, अध्यक्षता पूर्व विधायक धीरज ओझा ने की। कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने का अवसर है। यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता सूची में वास्तव में योग्य और नामांकित मतदाता शामिल हों तथा अयोग्य, मृत या अन्यत्र स्थानांतरण कर चुके मतदाताओं के नाम समय रहते हटाए जाएं। धीरज ओझा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस एसआईआर प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता व समावेशिता के साथ लागू करना है। प्रत्येक योग्य नागरिक को अपने नाम की पुष्टि करने का अवसर मिलेगा और किसी भी त्रुटि या गड़बड़ी की...