अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा महानगर कार्यालय में शुक्रवार को कोल विधानसभा की कार्यशाला मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)अभियान के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरूक करने को लेकर हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि एसआईआर अभियान 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। एसआईआर का उद्देश्य मृत मतदाताओं के नाम हटाना, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सही करना और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ना है। हर कार्यकर्ता और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए। किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800111950 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान कोल विधायक अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष इं...