शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- कांग्रेस ने मंगलवार को राजीव भवन टाउन हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसआईआर लागू किए जाने की प्रक्रिया पर कड़ा विरोध जताया। जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि अनट्रेंड बीएलओ की जल्दबाजी में ड्यूटी लगा दी गई है, जिनमें से कई को स्वयं नहीं पता कि कार्य कैसे करना है। कुछ बीएलओ निष्पक्ष काम कर रहे हैं, जबकि कुछ भाजपा पार्षदों के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीएलओ निष्पक्षता नहीं बरतते तो कांग्रेस आंदोलनात्मक कदम उठाएगी और एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान ने कहा कि कांग्रेस कोई भी वोट कटने नहीं देगी। 14 दिसंबर को दिल्ली में एसआईआर के खिलाफ विशाल रैली होगी, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता अनस इकबाल, पीसीसी सदस्य र...