मऊ, दिसम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य की तारीख बढ़ने से एक ओर जहां बीएलओ समेत इस कार्य में लगे कर्मचारियों ने राहत महसूस की है, वहीं गांव छोड़कर शहर में रहने वाले मतदाता अपना नाम गांव की मतदाता सूची में ही बना रहने का मन बनाए हैं। शहरी मतदाताओं में करीब 20 फीसदी ऐसे मतदाता हैं, जो एसआईआर में अपना वोट गांव वाला ही रख रहे हैं। शहरी क्षेत्र के वोट से इनकार कर दिया है। यही वजह है कि वह शहरी क्षेत्र में भी नाम जुड़ा होने पर यहां से गणना प्रपत्र नहीं भर रहे हैं। साथ ही नवविवाहिताओं के गणना फार्म बीएलओ के लिए परेशानी बने हैं। उनका डाटा खोजने में दिक्कत हो रही है। जनपद के कई गांव के लोग रोजगार की तलाश और बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए शहर में रहने लगे हैं। लंबे समय से शहर में रह रहे मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हैं ज...