इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा, संवाददाता। निर्वाचन आयोग से घोषित मतदाता सूची विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान 2026 के सफल क्रियान्वयन को उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बीएलओ संग बैठक तहसील सभागार में की। इसमें चुनाव आयोग के मंशानुरूप सभी को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर हर मतदाता का सत्यापन करेंगे। मतदाता को गणना प्रपत्र देने के बाद वापस लेते समय हर मतदाता को पावती यानी रिसिविंग देंगे। मृत मतदाता को सूची में विलोपित करने, प्रवासित मतदाता का स्थानांतरण तय करना,अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ना,त्रुटि पूर्ण नाम सहित सूची में अन्य अशुद्धियों को शुद्ध करने का कार्य करेगें।सख्त हिदायत देते हुए कहा कि काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर प...