पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। नगर निकायों में पिछड़ रहे नौगवां पकड़िया में सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिम्मा सौंपा है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने पहुंच कर केंद्रों पर मतदाताओं से संवाद किया। साथ ही काउंसलिंग करते हुए बताया कि मतदाता अपनी सही जानकारी 2003 के मतदाता रिकार्ड के मुताबिक भर कर जल्द से जल्द फार्म जमा करें। रविवार को सुबह एसआईआर का काम जिले में 80 फीसद तक संपन्न हो चुका है। अब शेष बचे चार दिनों में बीस फीसद काम को निपटाना चुनौती बना हुआ है। इसको लेकर जिले में विकास भवन से लेकर अन्य जिला स्तरीय अधिकरारियों के दायित्व तय किए गए हैं ताकि समय से चार दिसंबर तक काम पूरा किया जा सके। एसडीएम पहुंचे जहानाबाद जहानाबाद। जहानाबाद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन एसडीम पवन कुमार ने वार्ड संख्या त...