लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रदेश में चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क व तैयार है। मतदाता सूची में अपात्रों के नाम हटाए जाएं और शत-प्रतिशत पात्र लोग उसमें शामिल हों इसके लिए यूपी में अभी से विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वर्ष 2003 में हुए एसआईआर के डाटा से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। कोशिश होगी कि 75 प्रतिशत तक मतदाताओं को कम से कम कागजात एसआईआर में देने पड़ें। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। राजधानी स्थित उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में सभी जिलों के एक-एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) व बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्ष 2003 में एसआईआर के बाद तैयार मत...