लखनऊ, दिसम्बर 14 -- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा एसआईआर पर दिए गए टिप्पणी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए 4 करोड़ वोटरों में 85 से 90 प्रतिशत भाजपा के मतदाता थे। यानि पीडीए प्रहरी के कारण भाजपाइयों ने मनमाफिक जुगाड़ नहीं कर पाए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी स्वयं कह रहे हैं कि जो 4 करोड़ मतदाता SIR के दौरान वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गये हैं, उनमें से 85-90% भाजपा के वोटर हैं। इस बात का पहला मतलब तो ये हुआ कि पीडीए प्रहरीके चौकन्ने रहने से SIR में भाजपाइयों का मनमाफ़िक़ जुगाड़ नहीं हो पाया। ⁠दूसरा मतलब ये हुआ कि वोटर लिस्ट में साक्ष्यों के अभाव में हटाए गये 85-90% वोटर भाजपा के निकले मतलब सारी गड़बड़ी भाजपा क...