देवरिया, नवम्बर 27 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में दौरान भाटपाररानी विकास खंड के पिपरहिया बूथ संख्या 166 के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मनोज कुमार ने समयपूर्व और शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर एक मिसाल पेश की है। इस उपलब्धि पर उन्हें उप-जिलाधिकारी रत्नेश कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। एसडीएम ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि बीएलओ मनोज कुमार वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में न केवल गति दिखाई, बल्कि गुणवत्ता और जिम्मेदारी का भी विशेष ध्यान रखा। मनोज कुमार ने जिस तरह समयबद्ध तरीके से सभी प्रविष्टियों का सत्यापन कर मतदाताओं के पंजीकरण का कार्य पूरा किया है, वह अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत है। बीएलओ मनोज कुमार ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 562 मतदाता सूचीबद्ध थे। ए...