गंगापार, नवम्बर 23 -- प्राथमिक विद्यालय महटीकर में तीन शिक्षिकाएं रविवार को जांच के दौरान अनुपस्थित रही। शिक्षिकाओं की अनुपस्थिति में एसआईआर में बीएलओ का सहयोग नहीं मिल रहा था। प्रतापपुर के नायब तहसीलदार ने सुपरवाइजर से जांच कराई तो विद्यालय की तीन सहायक अध्यापिका मनप्रीत कौर, रीता कुशवाहा, ज्योति सिंह विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई।अध्यापिकाओं के अनुपस्थित रहने की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद अखिलेश सिंह को दी गई। उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बता दें कि एस आईआर कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षकों की बीएलओ के सहयोग के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। नायब तहसीलदार प्रतापपुर ने बताया कि जांच करवाने पर तीनों शिक्षिकाए विद्यालय में उपस्थित नहीं थी। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल ...