देवरिया, दिसम्बर 1 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा सरकार अपने मकसद को साधने के लिए निर्वाचन आयोग को साधन के तौर इस्तेमाल कर रही है। एसआईआर में बीएलओ को सहयोग के साथ नजर पर रखना चाहिए। ताकि मनमाने ढंग से मतदाताओं के नाम काटने व छोड़ने पर अंकुश लग सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरुण कुमार राय ने गौरीबाजार में प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान फर्जी मतदाताओं का नाम न जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं को नजर रखना चाहिए। भाजपा सरकार अपने एजेंडा पर काम कर रही है। गस तुगलकी फरमान से एस आई आर में लगे बीएलओ व अधिकारी दबाव महसूस कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को मानवीय ढ़ंग से इस पर विचार करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...