मैनपुरी, नवम्बर 27 -- मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चल रही एसआईआर प्रक्रिया के काम में सहयोग के लिए कांग्रेसी भी ग्रामीण क्षेत्र की ओर दौड़ लगाने लगे हैं। गुरुवार को ललूपुर गांव में कांग्रेसियों ने चौपाल लगाई और लोगों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए जागरूक किया। उन्हें एसआईआर के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने ग्रामीणों से कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मतदाता सूची में गड़बड़ी न कर दें, इसलिए ग्रामीण सारे काम छोड़कर मतदाता सूची में शामिल होने वाली प्रक्रिया को पूरा कराए। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। इसलिए इस अधिकार को बनाए रखने के लिए मतदाता सूची में अपने और अपने परिवार के पात्र लोगों के नाम जरूर दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...