पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। बीएसए दरवेश कुमार ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देने के लिए पत्र जारी किया है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने समस्त प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को निर्देशित कर वृहद्ध रूप से एसआईआर कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में अभिभावकों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर एसआईआर को लेकर जागरूक किया गया। तकनीक की समस्या के लिए भी बिंदुवार चर्चा की गई। अंत में पीटीआई प्रखर मिश्रा ने एसआईआर में सहयोग के लिए ग्रामीण एवं अभिभावकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संघमित्रा गौतम, गौरव वर्मा, चमन आरा, ममता रानी, सूर्य प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...