अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। डीएम निधि निधि गुप्ता वत्स ने सभी वार्ड और गांवों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करवाने के संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है। कहा कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम चार नवंबर से चार दिसंबर तक चल रहा है। इसमें सभी मतदेय स्थलों, गांवों एवं वार्डों में हेल्प डेस्क सेंटरों को स्थापित किया गया है। बताया कि बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित कराए गए हैं। सभी से कहा कि वितरित गणना प्रपत्रों को भरवाते हुए उसमें वर्ष 2003 की मतदाता सूची के विवरण/मोबाइल नंबर एवं अद्यतन फोटो को शीघ्रता से संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...