मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में निर्वाचन आयोग ने गणना प्रपत्र जमा करने की तिथि 11 दिसंबर कर दी है। अभी तक अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे का काम किया जाएगा। मुरादाबाद जिले में अब तक 70 फीसदी से ज्यादा फार्म (नॉन कलेक्टिव) को छोड़ कर जमा हो चुके हैं। अब तीस फीसदी फार्म कलेक्ट करने के लिए 11 दिसंबर तक का समय मिल गया है। कुल 24.59 लाख कुल मतदाताओं में अब तक सवा सत्रह लाख से ज्यादा फार्म जमा हो चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नए कार्यक्रम के अनुसार अब सोलह दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिकेशन कर 15 जनवरी 2026 तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी। फाइनल पब्लिकेशन अब 17 फरवरी तक किया जाएगा। इसी लिहाज से टीमें काम करेंगी।

हिंदी हिन...