औरैया, दिसम्बर 28 -- रविवार को भाजपा का दिबियापुर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन स्थानीय अवंती बाई रिसोर्ट में जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया और एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में विशेष सतर्कता से काम करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा। अटल जी के आदर्श आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा हैं। मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिले क...