गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम की बैठक रविवार को रानीडिहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने संगठन की सक्रियता और जनसंपर्क कार्यों को लेकर समीक्षा की। क्षेत्रीय सह संयोजक राहुल त्रिपाठी ने गोरखपुर क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की समग्र रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शत-प्रतिशत सक्रियता सुनिश्चित करें। डिजिटल अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नए कंटेंट, संदेश और वीडियो तैयार करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति बूथ पर ही है, इसलिए बूथ स्तर पर ध्यान सर्वोपरि रहे और क्षेत्र में छोटे-छोटे सामाजिक संवाद कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहने चाहिए। बैठ...