रांची, नवम्बर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने देश के 12 राज्यों में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) चलाए जाने और उससे असम को बाहर रखे जाने पर सवाल उठाए हैं। झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता एसआईआर के नाम पर संप्रदाय विशेष के लोगों को प्रताड़ित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी बंगाल में एसआईआर कराया जा रहा है, क्योंकि चुनाव आयोग को भाजपा की पसंद की बातें करनी है। इसलिए बंगाल में एसआईआर होगा, लेकिन असम में नहीं होगा। बंगाल में चिह्नित करके वोट काटा जाएगा। यह लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। इससे पहले बिहार में भी एसआईआर कराया गया, लेकिन एक भी घुसपैठिया नहीं निकला। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम ...