शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने 131- कटरा और 133- तिलहर विधानसभा क्षेत्रों में कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर एसआईआर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कार्य में शिथिलता पर बीएलओ और पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया गया। एडीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) को तीन दिनों के भीतर विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित फार्मों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयसीमा में कार्य पूरा न होने पर कठोर कार्रवाई होगी। निरीक्षण में यह पाया गया कि जिन मतदान केन्द्रों पर एसआईआर गणना पत्रक की बैठक हो चुकी है, वहां भी कई स्थानों पर प्रविष्टि 150 से कम है। ऐसे सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण म...