बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को शासन ने हटा दिया है। परीक्षाएं अब दस दिसंबर से होंगी। बीएलएओ में शिक्षक एसआईआर का कार्य कर रहे हैं तो इसके चलते परीक्षाएं प्रभावित होती और यह कार्य अभी और चलेगा तो परीक्षाओं को कराने में परेशानी हो रही थी। शासन ने अब परीक्षाओं को अब करीब 15 दिन आगे बढ़ा दिया है। दस दिसंबर से अब बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को कराया जाएगा। विभाग द्वारा परीक्षाओं की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद से विगत दिनों जारी हो गया था। 28 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थीं विभागीय अफसरों ने परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर थी। मगर पिछले कुछ दिनों से जिल...