पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। उप्र चल रही एसआईआर प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर करने के लिए भाकपा माले ने समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग की है। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि चार नवंबर से चार दिसंबर तक मात्र 30 दिन मे एसआईआर फार्म भरकर जमा करने की समय सीमा को कम बताया। चार नवंबर से फॉर्म भरने की घोषणा हुई। ज्ञापन में कहा गया कि 10 दिन तक तो किसी को फ़ार्म ही उपलब्ध नहीं कराये गए। भाकपा माले की कई टीम ने जिले में ब्लाक पूरनपुर, मरौरी, अमरिया के तमाम गांवों में सम्बंधित बीएलओ से तथा मतदाताओं से जानकारी ली गई। पता चला कि इस प्रक्रिया में जो शर्त रखी गई। उसे पूरा करने मे काफी समय लग रहा है। खासकर महिलाओं को अपने-अपने मायके से (विभिन्न प्रदेशों से) 2003 की वोटर लिस्ट मंगवाने में काफी समय लग रहा है। फिर तमाम मजदूर ...