बाराबंकी, नवम्बर 21 -- बाराबंकी। जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में अब तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विधानसभा (सदर) क्षेत्र के सेंट्रल अकेडमी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 236, 237, 238 व 239 का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए मौजूद सुपरवाइजर, बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। खामियां मिलीं तो तुरंत होगी कार्रवाई डीएम: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां भी खामियां पाई जाएंगी, संबंधित के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बीते दिनों लापरवाही पाए जाने पर तीन बीए...