गाजीपुर, नवम्बर 14 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी ने निर्वाचन कर्मियों को‌ मतदाता गणना प्रपत्र, एसआईआर कीट, बैग, रजिस्टर, स्टेशनरी, एसआईआर कैप, एसआईआर कैप, शर्ट, एसआईआर आईडी आदि जरूरी प्रपत्रों का वितरण किया। एसडीएम ने सभी को हिदायत दिया कि‌ मैपिंग शून्य नहीं होना चाहिए। यह काम डोर-टू-डोर होना है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,कहा कि‌ यह सर्वे चार नवंम्बर से शुरू हुआ है,जिसे चार दिसंम्बर तक हर हाल पूरा करना है,ताकि 9 दिसंम्बर तक ड्राफ्ट तैयार कर इसका गजट कराया जा सके। एसआईआर में वर्ष एक ...