कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में सहयोग न करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू ने नौ शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है। हिदायत दिया है कि कार्य में सुधार नहीं लाने और सहयोग न करने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के नियत कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जरूरी निर्देश दिये गए हैं। कार्य की अनिवार्यता एवं समयबद्धता के लिए राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, बाल कल्याण एवं विकास विभाग एवं स्वस्थ्य विभाग को भी बीएलओ कार्य में सहयोग के लिए आदेशित किया गया है। इसके बाद डीएम द्वारा प्रतिदिन इसकी गहन समीक्षा की जा रही है। मंगलवार को बीईओ द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरी...