मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- एसडीएम राजकुमार भारती ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर सुपरवाइजरों और बीएलओ की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने सुपरवाइजरों और बीएलओ को सख्त चेताया कि एसआईआर में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम राजकुमार भारती ने सुपरवाइजरों और बीएलओ की बैठक लेकर कहा कि वे कार्य में तेजी लाएं। एसडीएम ने प्रपत्र को ठीक प्रकार से भरवाने के अलावा इसकी बारीकियों को बताया। उन्होंने प्रपत्र को घर-घर वितरण कराकर तथा बाद में उनको इकट्ठा कर ऐप पर अपलोड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता समय पर फार्म भरकर जल्द जमा करा दें। इस दौरान तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता सहित समस्त सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...