नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) के काम में लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ सहायक और सहायक मैकेनिक कम ऑपरेटर को निलंबित कर दिया। नोएडा प्राधिकरण में विश्राम सिंह सहायक मैकेनिक कम ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं, जबकि नीरज देवी कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि इन दोनों ने एसआईआर के काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरती। इस वजह से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य के अंतर्गत चार नवंबर से चार दिसंबर तक गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रह किया जाना था। इस काम में विश्राम सिंह को पर्यवेक्षक और नीरज देवी को बीएलओ के रूप में ...