मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरा रविवार को डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व), सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी और परियोजना निदेशक ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर 35 बीएलओ का वेतन रोक दिया गया। मड़िहान तहसील के तीन सहायक अध्यापकों का वेतन और दो शिक्षामित्र का मानदेय रोका गया। वहीं, एसडीएम सदर ने सदर तहसील क्षेत्र के बूथों के निरीक्षण के दौरान 15 बीएलओ के वेतन रोकने की सिफारिश बीएसए से की है। परियोजना निदेशक ने मझवां ब्लाक के पंद्रह बीएलओ का वेतन रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्य में सुस्ती बरतने पर 21 बीएलओ को चेतावनी दी है। कहा कार्यशैली में सुधार लाई जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। मड़िहान तहसील के बूथों पर एसआईआर कार्य में बीएलओ की ड्...