सहारनपुर, नवम्बर 21 -- मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने 31 बीएलओ के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण के लिए चार दिसम्बर 2025 तक का समय तय किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में सरसावा व नकुड़ ब्लॉक के 31 बीएलओ की कार्य मे लापरवाही पाई गई। सभी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई हेतु कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...