देवरिया, दिसम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसआईआर में लापरवाही बरतने पर 10 रोजगार सेवकों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें से तीन रोजगार सेवक कार्य करने की जगह ब्लॉक पर हाजिरी बनाकर गायब हो गए थे। जबकि सात रोजगार सेवक आदेश के बाद भी कार्य स्थल पर नहीं गये थे। सदर ब्लाक के बीडीओ ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष प्रमाण पुनरीक्षण कार्यो के लिए विभिन्न कर्मियों की जिला, तहसील, ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ड्यूटी लगायी गयी है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिससे कार्य को समय पर सफल बनाया जा सके। इसमें ग्राम पंचायतों में तैनात रोजगार सेवकों की ब्लाकों पर एसआईआर फिडिंग कार्य को लगाया गया है। 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे सदर ब्लाक के एपीओ मनरेगा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कर...